हेल्थ कैंप में 169 मरीजों की हुई जांच, 18 में मिला मोतियाबिंद, होगा नि:शुल्क ऑपरेशन…पढ़िए शिविर की खास बातें

पटना। अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शक्तिधाम बैंक रोड पटना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। ट्रस्ट के सचिव अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसमें 169 मरीजों की जांच की गई। अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर माह के तीसरे रविवार को यह चिकित्सा शिविर लगता है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को निःशुल्क चाय-बिस्कुट दिया गया।

शिविर में डॉ. बीके अग्रवाल ने हेपेटाइटिस की जांच की। इसके अतिरिक्त हेपेटाइटिस B की जांच के लिए 27 मरीजों का सैंपल लिया गया। इस दौरान 95 मरीजों के आंखों की जांच प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. शशि मोहनका ने की। इनमे 18 मरीजों का मोतियाबिंद काफी बढ़ा हुआ था। डॉ. मोहनका ने बताया की इनका निःशुल्क फेको विधि से ऑपरेशन श्याम मंदिर न्यूबहादुरपुर के पास स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में किया जाएगा। 19 मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर 22 लोगों के दांतों की जांच डॉ. नितिन मैतिन ने की। इस दौरान 18 लोगों में दांत की बीमारी का पता चला। मौके पर होमियोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया अग्रवाल ने 25 मरीजों को विभिन्न बीमारियों की दवा दी। इसमें ब्लड प्रेशर की जांच जितेंद्र ने की।

एमपी जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अमर कुमार अग्रवाल, पीके अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, ललन लाठ, श्रवण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजकुमार खेमका, रितेश तुलस्यान, सावरमल ड्रोलिया एवं अन्य पदाधिकारियों की रही। राजधानी व आसपास के क्षेत्रों से आए मरीजों ने शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से गरीबों की सेवा लगातार की जा रही है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?