11 मोतियाबिंद मरीजों का कल होगा निःशुल्क ऑपरेशन

राधा देवी चैरिटेबुल ट्रस्ट के सातवे वार्षिकोत्सव के अवसर पर रविवार 9 जुलाई को 11 मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन फेको विधि से किया जायेगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने कहा कि यह आपरेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित न्यू बहादुर स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में किया जाएगा। मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक महीने के चौथे रविवार को सभी मरीजों के नेत्र की जांच निःशुल्क की जाती है. ट्रस्ट द्वारा काला मोतियाबिंद जांच की अत्याधुनिक मशीन भी लगाई गयी है तथा गरीब मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है. ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए मरीजों का चयन ट्रस्ट द्वारा चौथे रविवार के निःशुल्क शिविर में से किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का सातवां वार्षिकोत्सव श्री बालाजी नेत्रालय, न्यू बहादुरपुर में 10 जुलाई को मनाया जाएगा. ट्रस्ट पिछले सात सालों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा का काम कर रहा है.
एम पी जैन
सचिव

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?