श्री खाटू श्याम सेना का सातवां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया

*श्री खाटू श्याम सेना का सातवां वार्षिकोत्सव धूम धाम से महाराणा प्रताप भवन परिसर में मनाया गया। परिसर में भव्य श्याम दरबार सजाया गया। श्याम की अलौकिक श्रृंगार एवं सजावट की गई। मौके पर 11 घंटे की अखंड ज्योत जलाई गई। मौके पर अध्यक्ष सचिन डालमिया ने बताया कि खाटू श्याम सेना द्वारा पटना में निःशक्त एवं बीमार गायों की सेवा हेतु गौआश्रम बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त भजन संध्या का आनन्द उठाते रहे। सभी श्याम भक्त भजन गायक के भजनों पर झूमते रहे। प्रारम्भ में सभी पर इत्र की वर्षा की गई। फिर सामूहिक आरती में श्रद्धलुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। संध्या में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में वाराणसी के क़ृष्ण दाधीच, कटिहार से बंटी म्यूजिकल ग्रुप, कटिहार के आदर्श दाधीच, पटना के मनीष एवं सुनील शर्मा ने अपने अपने भजनों से श्याम भक्तों को बांधे रखा। कृष्णा दाधीच ने अपने भजन “मुझे आज तेरा सहारा न होता तो दुनिया मे मेरा गुजारा ना होता” करले करुण पुकार सांवरे तेरे नैया की पतवार, दधीचि के भजनों पर श्याम भक्त झूमते रहें। इसके बाद आदर्श दधीच ने अपने भजन मेरो तो श्याम से अपनी भजन शुरू की। भजनो के बाद सैकड़ों श्याम भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव मनोज भालोटिया, सह सचिव निर्मल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष कौशल अग्रवाल एवं दीपक सरावगी एवं अन्य लगे हुए थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?