पटना 19 नवंबर 2024
शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी का भव्य आयोजन शनिवार एवं रविवार दिनांक 23 एवं 24 नवम्बर को शक्तिधाम , बैंक रोड में किया जाएगा। अग्रसेन भवन में तैयारी की अंतिम समीक्षा हेतु आयोजित बैठक के बाद यह जानकारी मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने दी।
अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर श्री दादीजी का अलौकिक भव्य श्रृंगार देशी एवं विदेशी फूलों से किया जाएगा तथा पूरे शक्तिधाम मंदिर की भव्य सजावट की जायेगी। अग्रवाल ने बताया कि शनिवार 2 नवम्बर को शक्तिधाम में 1100 से अधिक महिलाओं द्वारा सामूहिक श्री दादीजी नारायणी मंगल पाठ संध्या चार बजे से किया जाएगा। सभी महिलायें पीली साड़ी एवं लाल चुनड़ी ओढकर एक साथ पाठ करेंगी।
अग्रवाल ने बताया की रविवार दिनांक 24 नवंबर को प्रातः 6:30 बजे दादीजीकी मंगल आरती होगी। इसके बाद राजस्थानी वेश भूषा में सजी महिलाओं द्वारा श्री दादीजी की पूजा अर्चना एवं जात किया जाएगा। साथ ही दादीजी को छप्पन भोग भी लगाया जाएगा।
मौके पर अमर अग्रवाल ने बताया कि संध्या पांच बजे से दस बजे तक शक्तिधाम महिला मंडल एवं श्री श्याम मंडल द्वारा सुमधुर भजन एवं कीर्तन का आयोजन होगा।
एम पी जैन ने बताया कि इस तैयारी बैठक में अमर अग्रवाल , ओम पोद्दार, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, रोशन सर्राफ, संतोष अग्रवाल, जुगल चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, पवन भगत, सूर्य नारायण सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।