पटना 27 दिसंबर 2024
नारायण रेकी सत्संग परिवार द्वारा आज 200 से अधिक रिक्शा ठेला वालों को ठंड से बचाव हेतु ऊनी जैकेट वितरित किए गए। यह वितरण पटना के फ्रेजर रोड में रेडियो स्टेशन के आस-पास रिक्शा ठेला वालों को किया गया था।
इस मौके पर नारायण रेकी सत्संग के पटना हेड अरविंद कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो ठंड के मौसम में अपनी जीविका कमाने के लिए संघर्ष करते हैं मंहगे ऊनी कपड़े नही खरीद पाते हैं। हमें उम्मीद है कि ये ऊनी जैकेट उन्हें ठंड से बचाने में मदद करेंगे। कुमार ने कहा कि नारायण रेकी की संस्थापिका राज दीदी भी हमेशा प्रेरित करती हैं कि समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों की मदद करने के लिए नारायण रेकी परिवार को हमेशा आगे रहना चाहिए। मौके पर जैकेट वितरण करते हुए सुगादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज ने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण रिक्शा ठेला वालों को काफी कठिनाई हो रही थी। जैकेट मिलने से उनकी कठिनाई काम होगी। मौके पर एम पी जैन ने बताया कि नारायण रेकी परिवार के पटना हेड अरविंद कुमार द्वारा पटना के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों जरूरतमंदों को और ऊनी जैकेट वितरित किया जाएगा। आज का यह आयोजन हमारे इसी प्रयास का एक हिस्सा है।