धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का दीक्षा कल्याणक

पटना 25 नवंबर 2024

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का दीक्षा कल्याणक पूरे श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। पटना स्थित सभी दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने भगवान का अभिषेक शांतिधारा एवं पूजा कर दीक्षा कल्याणक मनाया। मुख्य कार्यक्रम राजगीर स्थित भगवान महावीर की दीक्षा कल्याणक स्थली विपुलाचल पर मनाया गया। बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के मानद मंत्री पराग जैन ने बताया की प्रातः पहले नित्य पूजा, अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। इसके बाद भगवान का महामस्तकाभिषेक किया गया। महामस्तकाभिषेक के बाद सामूहिक पूजन एवं भगवान की आरती की गई। एम पी जैन ने बताया की दीक्षा कल्याणक समारोह में भाग लेने पटना से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण राजगीर गए हुए थे। दोपहर 12:00 बजे भगवान महावीर स्वामी को रथ पर विराजमान करके “वीरशासन धाम तीर्थ” से रथयात्रा प्रारम्भ की गई । जुलुस में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भी इसमें सम्मिलित होकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया। जुलुस में सम्मिलित भक्तजनों ने भगवान महावीर के संदेशो के वैनर एवं जैन धर्म के जय – जयकारों के नारे लगाते हुए “वीरशासन धाम तीर्थ” से निकलकर रथ को नगर भ्रमण कराते हुए सरकारी अस्पताल, जन्मभूमि मन्दिर (लालमन्दिर) होते हुए दीक्षा कल्याणक स्थली पहुँचे।

दीक्षा कल्याणक स्थली पर भगवान महावीर स्वामी का 108 कलशों से किया गया महामस्तकाभिषेक…
भगवान महावीर के दीक्षा कल्याणक स्थली पर स्थापित प्राचीन चरण के समक्ष वीरप्रभु की प्रतिमा स्थापित कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा – अर्चना के साथ 108 कलशो से महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । सभी भक्तजन वीरप्रभु का अभिषेक, मंगल आरती करके विश्वशांति की कामना की। पुनः जुलुस दीक्षा कल्याणक स्थली से बस स्टैंड होते हुए श्री दिगम्बर जैन कोठी पहुँची, जहाँ रथयात्रा जुलुस का समापन हुआ।

संध्या भव्य महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित…
संध्या मन्दिर जी में मंगल आरती / भजन के कार्यक्रम के पश्चात् मन्दिर जी में बच्चों द्वारा भजन संध्या का भव्य आयोजन के बाद दीक्षा कल्याणक महोत्सव सम्पन्न किया गया । मौके पर पराग जैन ने बताया कि इस आयोजन में श्री दिगम्बर जैन कोठी, राजगीर के विजय कुमार जैन, संजीत जैन, मुकेश जैन, आशीष जैन, विमल जैन, रवि कुमार जैन, मनीष जैन, मनोज जैन, आदित्य जैन, बैजनाथ जैन, राहुल, संकेत, गौतम, अक्षत जैन साथ ही कर्मचारीगण, दिल्ली, मध्यप्रदेश से आये जैन तीर्थ यात्री भी उपस्थित हुए ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?