गरीबी उन्मूलन में बिहार अग्रणी : चौधरी

गरीबी उन्मूलन में बिहार अग्रणी : चौधरी
पटना। वित्त मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा दो दिन पहले ‘राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक’ संबंधी प्रगति-समीक्षा जारी की गई है। बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि गरीबी हटाने के मामले में बिहार देश में एक अग्रणी प्रदेश है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के चौथे एवं पांचवें प्रतिवेदन के तुलनात्मक समीक्षा के साथ नीति आयोग ने इसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) एवं आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, लन्दन के अर्थशास्त्रियों की मदद से तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बिहार में गरीबी दर में गिरावट दर्ज की गई है। पूरे देश में गिरावट की दर 9.89 प्रतिशत है, जबकि बिहार में यह दर 18.13 प्रतिशत है। पूरे देश में गरीबी से बाहर निकलने वाले लोगों में बिहार का हिस्सा 16 प्रतिशत है। इनमें आर्थिक प्रगति के अलावा सामाजिक मानकों के संकेतकों की गणना भी की गई है। यह प्रमाणित करता है कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभावकारी योजनाओं के सूत्रण के साथ इनके सफल क्रियान्वयन के बल पर बिहार ने यह अद्वितीय सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि ये आँकड़े भारत सरकार के नीति आयोग के ही है, अत: बिहार भाजपा के नेताओं को तो भरोसा होना चाहिए कि नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता एवं दक्षता लगातार बरकरार है। उन्हें ईर्ष्या भावना से उपर उठकर सरकार के अच्छे कामों की प्रशंसा करनी चाहिए।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?