एनडीए में शामिल दलों के नाम पर फजीर्वाड़ा, पीएम की बौद्धिक क्षमता सवालों के घेरे में: नीरज

एनडीए में शामिल दलों के नाम पर फजीर्वाड़ा, पीएम की बौद्धिक क्षमता सवालों के घेरे में: नीरज
पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाया। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों हुई एनडीए की बैठक में बीजेपी ने फर्जी दलों को भी शामिल कर उसे एनडीए का घटक बता दिया। पार्टी प्रवक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब जबकि चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो बीजेपी फर्जी दलों को भी एनडीए में शामिल करा रही है। दोनों प्रवक्ताओं ने पूछा कि केरल कांग्रेस(थॉमस) का विलय पहले ही 2021 में केरल कांग्रेस (जोसेफ) में हो चुका है जबकि बीजेपी केरल कांग्रेस(थॉमस) को एनडीए का घटक दल बता रही है। जन स्वराज पार्टी का नाम भी एनडीए की बैठक में घटक दलों में शामिल था तो ऐसे में ये कौन सा जन स्वराज दल है इसका खुलासा करे बीजेपी? दोनों प्रवक्ताओं ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया इन सवालों का जवाब बीजेपी से मांगती है। दोनों प्रवक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि दहाड़ने वाले पीएम मोदी को ज्ञान का अभाव है और उन्हें भूलने की भी आदत हो गई है। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि एनडीए की स्थापना 15 मई 1998 को हुई थी, जबकि प्रधानमंत्री 28 मई को कह रहे हैं कि वो लोग एनडीए की वर्षगांठ मनाने वाले हैं ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पीएम मोदी को ज्ञान का सख्त अभाव है। पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के गठन के बाद बीजेपी की नींद उड़ी हुई है और उन्हें इसका कोई जवाब नहीं सूझ रहा है। प्रवक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की कोशिशों के चलते गठित विपक्षी गठबंधन इंडिया की ताकत को देख आज बीजेपी को एनडीए में फर्जी दलों को भी शामिल कर गिनती पूरी करनी पड़ रही है। पार्टी प्रवक्ताओं ने इस दौरान एक वीडियो शेयर किया और कहा कि खुद पीएम वोट फॉर इंडिया का नारा देते हैं ऐसे में उनकी ही पार्टी के सुशील मोदी का विपक्षी गठबंधन इंडिया को फर्जी बताना पीएम मोदी के नारों को ही झुठलाना है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?