इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है फैसला

पटना। बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। किसी परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक या प्राचार्य को केंद्राधीक्षक नहीं बनाया जायेगा। इसको लेकर बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को पत्र भेजा है। परीक्षा केंद्र पर केवल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य ही केंद्राधीक्षक होंगे।
पूर्व में केंद्राधीक्षक के रूप में प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य या शिक्षक को लगा दिया जाता था। इस बार इसको लेकर सख्ती की गई है। इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में केंद्राधीक्षक की नियुक्ति में वरीयता को ध्यान में रखने को कहा गया है।

बोर्ड द्वारा जारी जिलों को जारी पत्र में कहा गया है कि अगर केंद्राधीक्षक रखने में वरीयता का ख्याल नहीं रखा जाता है तो यह हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना होगी। ऐसे करने वाले जिलों के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इंटर और मैट्रिक परीक्षा में वीक्षक के रूप में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को ही लगाया जाता रहा है। लेकिन इधर कई जिलों द्वारा प्राचार्य की कमी होने पर प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य को केंद्राधीक्षक नियुक्त कर दिया गया। इस बार बोर्ड ने पहले ही सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि केंद्राधीक्षक केवल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य ही बनेंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?