सम्यक न्यूज़, पटना.
राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, पटना के सभागार में आज विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कौमारभृत्य एवं प्रसूति तंत्र विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य डॉ (प्रो॰) संपूर्णानन्द तिवारी, अधीक्षक डॉ (प्रो॰) विजय शंकर दूबे, उपाधीक्षक डॉ धनंजय शर्मा, डॉ श्यामसुन्दर गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम मे स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश डॉ (प्रो) अरविन्द चौरसिया के द्वारा दिया गया। 1से 7 अगस्त तक मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम में डॉ सोनम जगूड़ी ने स्तनपान प्रक्रिया, डॉ पूजा कुमारी ने स्तनपान के महत्व और डॉ शिल्पी गुप्ता, सहायक प्राध्यापक ने स्तनपान संबंधी कानून एवं सुरक्षा तथा डॉ प्रभा कुमारी ने स्तनपान के लिए माँ द्वारा की जाने वाली तैयारियों के बारे मे जानकारी दी. स्तनपान करनेवाली माताओं में इसके प्रति जागरुकता फ़ैलाने और उनकी बेहतर देखभाल करनेवाली परिचारिकाओं और स्टाफ को भी सम्मानित किया गया. आशुतोष कुमार भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र मौजूद रहे।
“आया सावन बड़ा मनभावन देखो रिमझिम पड़े फुहार रे”