वशिष्ठ कप टूर्नामेंट में देवराज ब्रिक्स और मैजेस्टिक कोशी की टीम विजयी

गणित शिरोमणि पद्मश्री स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह की स्मृति में संचालित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए दो मुकाबलों में देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद ने रूबन पाटलिपुत्र को आठ विकेट से जबकि मैजिस्टिक कोशी ने विद्युत बोर्ड को 62 रनों से पराजित किया।

सम्यक न्यूज़, पटना.

गणित शिरोमणि पद्मश्री स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह की स्मृति में संचालित वशिष्ठ नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल खेले गए दो अलग- अलग मुकाबलों में देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद ने रूबन पाटलिपुत्र को आठ विकेट से जबकि मैजिस्टिक कोशी ने विद्युत बोर्ड को 62 रनों से पराजित किया। ज्ञात हो कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट राम आशीष ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है जिसे बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है।

टूर्नामेंट मीडिया कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि आज रूबन पाटलिपुत्र बनाम देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद के बीच खेले गया पहले मुकाबले में देवराज ब्रिक्स, शाहबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रूबन पाटलिपुत्र की पूरी टीम 15 ओवर में केवल 42 रन पर सिमट गई. इसमें बल्लेबाज आयुष राज ने 13 और वेदांत यादव ने 11 रनों का योगदान दिया। देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद की ओर से गेंदबाज आदित्य राज ने 4 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ केवल 7 रन देकर चार बहुमूल्य विकेट चटकाए जबकि आर्य चौधरी, साकिब हुसैन और रवि शर्मा ने आपस में दो-दो विकेट बांट लिए।
जीत के लिए आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद की टीम ने 7.3 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर 43 रन बनाए और इस मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद को कायम रखा।
देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद की ओर से 4 ओवर में एक मेडन और केवल सात रन देकर चार विकेट लेने वाले उदयीमान खिलाड़ी आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं विद्युत बोर्ड और मैजिस्टिक कोशी के बीच दुसरे मुकाबले में मैजिस्टिक कोशी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 190 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें शशिम राठौर के 43 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के बाद आकाश राज के 32 रन व हृदयानंद सिंह के 31 रनों का योगदान रहा. विद्युत बोर्ड के गेंदबाज शशि शेखर ने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए जबकि ऋषभ राकेश और राहुल राठौर को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत बोर्ड की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 128 रन ही बना सकी और उसे 62 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। बोर्ड के बल्लेबाज विकास सिन्हा ने 32, सिद्धांत विजय ने 23 एवं मोहम्मद ईशफाक ने 12 रनों का योगदान दिया।
मैजिस्टिक कोशी टीम की ओर से गेंदबाज धीरज कुमार व आकाश राज ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि रोहित राज को दो सफलता हाथ लगी। दो लगातार धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मैजिस्टिक कोशी की टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है।
मैजिस्टिक कोशी की ओर से 43 गेंदों में 92 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले रणजी क्रिकेटर शशिम राठौर को मैच रेफरी व पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा।
इस मैच में स्टेट पैनल अंपायर आशीष सिन्हा और मनीष रंजन ने निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि रत्नेश नंदन और विंध्यांशु ने इस पूरी मैच का लेखा-जोखा किया।
कल विद्युत बोर्ड और देवराज ब्रिक्स, शाहाबाद के बीच प्रथम मुकाबला खेला जाएगा और दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने के साथ-साथ करो या मरो जैसा साबित होगा । इस मुकाबला में जीतने वाली टीम हीं सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
दूसरा मुकाबला रूबन पाटलिपुत्र बनाम मैजेस्टिक कोशी के बीच होगा.

शक्तिधाम में 101 भक्त कर रहे श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ

                
undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?