आर पी टावर में अवैध तरीके से बनाये गए सातवें तल्ले को बेचने की तैयारी

फ्रेजर रोड जगत ट्रेड सेंटर के बगल वाली गली में आर पी टावर के नाम से अपार्टमेंट बनाया गया है। इस अपार्टमेंट का नक्शा छह फ्लोर का ही स्वीकृत है जबकि बिल्डर एवं जमीन मालिक ने मिलकर अवैध रूप से सातवां तल्ला बना लिया है।

फ्रेजर रोड जगत ट्रेड सेंटर के बगल वाली गली में आर पी टावर के नाम से अपार्टमेंट बनाया गया है। इस अपार्टमेंट का नक्शा छह फ्लोर का ही स्वीकृत है जबकि बिल्डर एवं जमीन मालिक ने मिलकर अवैध रूप से सातवां तल्ला बना लिया है। यह जानकारी आर पी टावर आनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि इस अपार्टमेंट के प्रत्येक फ्लोर पर चार फ्लैट है। इस प्रकार सभी कुल 20 फ्लैट का निबंधन हो चुका है। अपार्टमेंट के जमीन का भी आनुपातिक निबंधन हो चुका है।
अध्यक्ष ने बताया कि अब बिल्डर अवैध रूप से बनाये गए सातवें तल्ले को बेचने की तैयारी में है। अगर बिल्डर इसको बेचते हैं तो इसमें खरीदने वाले फ्लैट मालिक को आनुपातिक जमीन कैसे देंगे।
आर पी टावर आनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पटना नगर निगम एवं निबंधन विभाग में 20 जून 2020 को पत्र द्वारा शिकायत की गई है।
आर पी टावर आनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि यदि बिल्डर सातवें फ्लोर के फ्लैट को बेचकर निबंधन कर देता है तो उसे अनुपातिक जमीन का हिस्सा कैसे देगा, जो पहले ही सभी फ्लैट वाले में बंट चुका है। ऐसे में सातवें तल्ले के खरीददार को आनुपातिक जमीन का मालिकाना हिस्सा नहीं मिल पायेगा जिससे विवाद पैदा होगा.

सहमति और असहमति के बावजूद संवाद जरूरी –ओम बिड़ला

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?