टाटा कैंसर हॉस्पिटल, मुंबई में मरीजों के बीच फल बांटा

सामाजिक संस्था प्रभु आहार सेवा समिति ने कल टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल , परेल , मुंबई में मरीजों के बीच फल वितरण किया. हॉस्पिटल के डॉ जी.एस. अहेरे की मदद से सेवा समिति की टीम ने वहाँ अनार , सेव , केला एवं संतरा का वितरण किया।

सम्यक न्यूज़, पटना

समाज सेवा में तत्पर प्रभु आहार सेवा समिति ने कल टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल , परेल , मुंबई में मरीजों के बीच फल वितरण किया. पीड़ित मरीजों को अनार , सेव , केला एवं संतरा दिए गए. हॉस्पिटल के डॉ जी.एस. अहेरे की मदद से सेवा समिति ने सामाजिक दायित्वों के तहत मरीजों की सेवा की.

प्रभु आहार सेवा समिति , पटना के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी का निर्वाह करते हुए समिति द्वारा पटना में भी कई स्कूलों में पठन सामग्री एवं खाद्य वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है.

नवनिर्मित जिनालय की वेदी प्रतिष्ठा में यागमंडल विधान का आयोजन

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment