अंतर्ज्योतीय बालिका उच्च विद्याल, पटना की दस छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाएंगी। पटना जैन संघ ने दिया फेयरवेल।
सम्यक न्यूज : पटना के कुम्हरार स्थित अंतर्ज्योतीय बालिका उच्च विद्याल की दस नेत्रहीन छात्राएं इस बार मैट्रिक की परीक्षा दे रही हैं। आगे की पढ़ाई के लिए वे सभी दिल्ली जाएंगी। आज पटना जैन संघ के मनोज सिपानी जैन, नितिन जैन तथा ऋषभ के नेतृत्व में इन छात्राओं को फेयरवेल दिया गया। सभी को गुलाब भेंट किया गया और एक-एक बैग दिया गया, जिसमें वे अपनी किताबें रख सकती हैं।
नेत्रहीन छात्राएं इस फेयरवेल से बहुत खुश और भावुक थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार किसी संस्था ने गुलाब भेंट किया है। दो लड़कियों ने बताया कि वे आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। एक ने कहा कि वह बैंक अधिकारी बनना चाहती है। इसी तरह हर लड़की के अपने सपने हैं। मालूम हो कि हर रविवार को जैन समाज की पहल पर यहां की बच्चियों को फल-मिठाइयां और गिफ्ट दिए जाते हैं। इस तरह इन बच्चियों का जैन समाज से भावनात्मक रिश्ता बन गया है। पटना जैन संघ ने इन बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मनोज सिपानी जैन ने बताया कि पिछले तीन साल से वे हर रविवार को इस स्कूल के बच्चियों के बीच गिफ्ट देने आते हैं। कल 20 फरवरी को रोहित-डौली नारायण के पुत्र हर्ष, प्रमिला कोठारी के बेटे प्रज्ञ, भतीजी स्नेहा तथा गुड़िया बागचर की स्मृति में उनके पोते ऋषभ बागचर की तरफ से यहां बच्चियों को गिफ्ट दिए गए।
तब गुरुनानक देव जी ने हजारों लोगों की प्यास बुझाई