सम्यक न्यूज़, पटना.
प्रभु आहार एवं आधार फाउंडेशन द्वारा आज लोगों को आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनाने हेतु राष्ट्रीय ध्वज के साथ जागरूक किया गया. प्रभु आहार की टीम अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में नया टोला स्थित जैन कॉलोनी में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर बिहार अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने वहाँ उपस्थित लोगों से कहा कि इस वर्ष हमलोग आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं जो हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है. प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने भी देशवासियों से अपील की है कि 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरों पर तीन दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज लगाएं. डॉ जैन ने लोगों से अनुरोध किया कि आप सभी अपने अपने घरों पर तीन दिनों तक अवश्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. मौके पर आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष एम पी जैन ने कहा कि इसी उद्देश्य से इस कॉलोनी के सभी घरों में लगाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया गया.
कॉलोनी में उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने संकल्प लिया कि हम सभी निश्चित रूप से अपने अपने घरों पर तीन दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज लहरायेंगे. मौके पर बच्चों ने भी राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए ध्वज के तीन रंगों के बारे में बताया. बच्चों ने कविता में बताया कि :- “केसरिया बल भरने वाला, सादा है सच्चाई, हरा रंग है हरी हमारी, धरती की अंगड़ाई, कहता है यह चक्र हमारा, कदम कभी न रुकेगा। झंडा ऊँचा सदा रहेगा।” बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी यह गाया. मौके पर डॉ गीता जैन ने सभी को इस गाने का पूरा अर्थ बताते हुए कहा कि “तिरंगे झंडे का केसरिया रंग देश की शक्ति का प्रतीक है , यह रंग हमारे अंदर शक्ति, हिम्मत लाता है. सफेद रंग शांति और सत्य का प्रतीक है, यह हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है. हरा रंग भूमि की पवित्रता, उर्वरता और वृद्धि को दर्शाता है. चक्र हमें उन्नति के मार्ग पर हमेशा कदम बढ़ाते रहने का संदेश देता है। हमारा यह झंडा हमेशा ऊँचा रहेगा , हम अपने तिरंगे की हमेशा रक्षा करेंगे.
मौके पर कार्यक्रम में प्रभु आहार सेवा समिति की टीम से राकेश कुमार, मुनेश जैन, डॉ गीता जैन, राकेश शर्मा, गोपाल कृष्णा, स्नेहलता गुप्ता, रवि गुप्ता, राकेश पराशर, विनोद अग्रवाल, कमल जैन, अरुण गुप्ता, कमल पाटनी, सरला छाबड़ा जैन, सुनील जैन, शालू जैन, मंजु पाटनी जैन, दीपक जैन, अनिल जैन, मीना जैन, एवं कॉलोनीवासियों ने हिस्सा लिया। वहां उपस्थित दर्ज़नों लोगों ने पूरे जोश में राष्ट्रगान गाया तथा भारत माता की जय का नारा लगाया।
अकेले चुनाव लड़े नीतीश जी , दहाई सीट नहीं मिलेगी – चिराग