दादीजी मंदिर में भादों बदी अमावस्या महोत्सव पूजा धूम-धाम से शुरू

अखण्ड सुहाग के लिए सामूहिक 1100 सुहागिनों ने किया श्री दादीजी का मंगल पाठ

अनदेखी लाइव, पटना.

 भादो बदी अमावस्या के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव का प्रारंम्भ आज बैंक रोड स्थित श्री दादीजी मंदिर में पूरे धूम-धाम से हुआ . इस अवसर पर लाल पीली चुनरी में सजी 1100 महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए सामूहिक रूप से श्री दादीजी का मंगल पाठ किया . इस अवसर पर मौके पर संस्था के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से यह महोत्सव नहीं हो पाया था. इस वर्ष यह पूरे धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है.

श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री दादीजी सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय भादो बदी अमावस्या महोत्सव आज से प्रारम्भ हुआ जो कल  तक पूरी आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। कल महोत्सव के महोत्सव के दूसरे दिन सुबह छह बजे से हीं महिलाएं एवं पुरुष मंगल आरती के लिए कतार में लग कर दादीजी की आरती करेंगे। आरती के बाद दादीजी की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तगण स्वास्तिक बनाकर रोली , मेंहदी ,चावल, पेड़ा , चुनरी के साथ बहुत सारे श्रृंगार के सामान दादीजी को चढ़ाकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद जात एवं पूजन होगा तथा छप्पन भोग लगाया जाएगा।  इसी दिन संध्या में छह बजे से श्री दादीजी का विशेष भजन कीर्तन शक्तिधाम महिला मंडल एवं श्री श्याम मंडल द्वारा किया जायेगा। श्री दादीजी सेवा समिति के तत्वावधान में यह महोत्सव कल शनिवार 27 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम में यजमान के रूप में अमर अग्रवाल एवं शकुंतला अग्रवाल ने पूजा की . इस अवसर पर पूरे श्री दादीजी मन्दिर परिसर को रंग बिरंगे देशी एवं विदेशी फूलों से काफी अच्छी तरह से सजाया गया जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा था तथा मन को मोह रहा था। पूरा माहौल राजस्थानी संस्कृति में रचा बसा नजर आ रहा था। सुहागिनें  श्री दादीजी का आवाहन-  

1. “हो रही जय जयकार दादीजी थारो मंदिर में”

 2. .“धोये –  धोये  आँगना  में आवो  म्हारी  दादीजी।

 बालकिया  बुलावे  बेगा ,  आवो म्हारी दादीजी।।“

3. “ ल्यायां थारी चूनड़ी , करयो माँ स्वीकार !

इमें साँचा – साँचा हीरा , और मोत्याँ की भरमार !! “

4.“ फूलां से थारी झांकी सजी है , कण कण में थारी छवि बसी है।

चढ़  विंह  पीठ  पधारो ,   म्हारी   दादी  जी। “  आदि भजन गाकर कर रही थी। आज के इस मंगल पाठ में भाग लेने में शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, अनुसुईया खेतान, रेखा मोदी ,सरिता बंका, प्रेमलता गोयल, इंदिरा खंडेलवाल, सरिता चौधरी, प्रेमलता गोयल, रेणु अग्रवाल, सरोज बंका, रिमझिम सर्राफ, शीला पोद्दार आदि प्रमुख थीं. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्तिधाम के अमर अग्रवाल , पी के अग्रवाल, ओम पोद्दार,  रमेश मोदी , अक्षय अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पवन भगत, सूर्य नारायण, जुगल चौधरी, मनोज अग्रवाल, सहित अनेकों  पदाधिकारियों का महत्व्पूर्ण योगदान रहा। 

अग्रसेन भवन , बैंक रोड में हड्डी एवं चर्म रोग जांच शिविर रविवार को

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?