गोपालगंज जिले के माधोपुर में पांच फुट लंबे कोबरा ने एक बच्चे को डस लिया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन सांप की मौत हो गई है। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
विष कन्या और विष पुरुष के बारे में अनेक कहानियां और किवदंतियां हैं, जिनके बारे में अक्सर लोग चर्चा करते हैं या चंद्रकांता जैसे टीवी सीरियलों में देखते हैं। उसमें सांप विष कन्या या विष पुरुषों को डसता है और उन्हें कुछ नहीं होता। ऐसा ही एक वाकया गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुमार का चार साल का पुत्र अनुज कुमार अपने मामा के घर कुचायकोट थानाक्षेत्र के खजुरी टोला गया था। यहीं पर बुधवार की शाम बच्चों के साथ खेलने के दौरान अनुज को पांच फुट लंबे कोबरा ने डस लिया। वहां मौजूद लोग यह देखकर डर गए और साथ खेल रहे बच्चे भाग खड़े हुए। वहीं कुछ लोग सांप को मारने के लिए लाठी-डंडा लेकर दौड़े। लोगों ने देखा कि बच्चे को सांप के विष का कोई असर नहीं हुआ और थोड़ी देर में सांप की ही मौत हो गई। इसके विपरीत बच्चा सांप के काटने के बाद भी खेलने में मशगूल रहा।
सांप के काटने की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवाश होकर आनन-फानन में अनुज को लेकर सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। डॉक्टरों ने अनुज की जांच की लेकिन उसके शरीर में विष का कोई असर नहीं दिखा और वह पूरी तरह स्वस्थ था। परिजन मरे हुए सांप को भी डिब्बे में रखकर सदर अस्पताल गोपालगंज ले गये थे, जिसे देखकर वहां मौजूद डॉक्टर और अन्य लोग हैरान रह गए। यह घटना गोपालगंज जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।