दशलक्षण पर्व में दस दिनों के उपवास के बाद व्रतियों ने व्रत तोड़ा
पर्यूषण पर्व के पहले दिन से 10 दिनों तक लगातार प्रतिदिन सिर्फ एक ग्लास पानी पर उपवास कर रही समाज की 8 महिलाओं ने शुक्रवार को अपना उपवास व्रत संपन्न किया। इनके पारना (उपवास समाप्त)के समय पूरे समाज के लोग उपस्थित थे। इस मौके पर जैन समाज के लोगों ने उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की। इनको ओकाली(व्रत समाप्त करने का जूस) पिलाकर व्रत तोड़ा गया। उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ और समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी । एम पी जैन ने बताया कि दशलक्षण में दस दिनों का कठिन उपवास व्रत रखने वाली समाज की सात महिलायें हैं .श्रीमती निशा जैन – इस वर्ष आठवीं बार यह व्रत किया 2. श्रीमती मीना कासलीवाल– इस वर्ष पांचवीं बार व्रत किया 3. श्रीमती संगीता टोंग्या इस वर्ष पहली बार व्रत किया। 4. श्रीमती प्रभा पाटनी इस वर्ष पहली बार व्रत किया 5.श्री दीपक कासलीवाल इस वर्ष दूसरी बार व्रत किया। 6. सुश्री रौशनी पाटनी पहली बार व्रत किया 6. श्री विनोद कुमार पाटनी इस वर्ष दूसरी बार व्रत किया 7. श्री अनूप कुमार जी अजमेरा इस वर्ष दूसरी बार व्रत किया
पूरे पटना समाज के लिए हर्ष का विषय है कि यहाँ के सात (7) व्रतियों ने दसलक्षण में दस दिनों का उपवास व्रत का तप किया है। इसे पूरी समाज अपने को धन्य मानती है। व्रत की अवधी दस दिनों में ये सभी 24 घंटे में सिर्फ एक बार एक ग्लास पानी पीती थीं। पूरा पटना समाज ने सभी व्रतियों के व्रत की अनुमोदना किया तथा भाववान से उनके स्वास्थ्य सुख की कामना किया।