आज मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के 15 गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क ऑपरेशन राधादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री बालाजी नेत्रालय, न्यूबहादुरपुर में कराया गया।
मौके पर नेत्रालय के निदेशक डॉ शशि मोहनका ने बताया कि इन सभी का मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ था लेकिन पैसों के अभाव के कारण ऑपरेशन नही कर पा रहे थे। इससे इनके आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा था। मौके पर डॉ मोहनका ने बताया की इस नेत्रालय में मरीज के परिजन मोतियाबिंद ऑपरेशन लाइव देखते हैं.
मौके पर मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के सचिव हनुमान सहाय गोयल ने कहा कि सोसाइटी द्वारा सभी का फेको विधि से निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया।
मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को मरीजों के आंखों की निःशुल्क जांच की जाती है। तथा गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन ट्रस्ट द्वारा करवाया जाता है।
मौके पर कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा संचालित यह नेत्रालय न्यू बहादुरपुर में बनाया गया है जिसमे अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा है।
मौके पर हनुमान गोयल, बिनोद अग्रवाल, विवेक, गोयनका एवं अन्य उपस्थित थे।