10 साल से कर रहे कांवर यात्रा
सम्यक न्यूज़, पटना.
इस साल भी श्रावणी मेला में किन्नर शिवभक्तों का जत्था पूरे धूम-धाम से बाबा भोले के जलाभिषेक के लिए कांवर यात्रा पर निकला है. वाराणसी और कोलकाता समेत कई जगहों के किन्नर इस ग्रुप में शामिल हैं.
श्रावणी मेला 2022 के 15वें दिन यानी गुरुवार को कांवरिया पथ केसरियामय है. झमाझम बारिश ने कांवरियों को पैदल यात्रा में राहत भी दी है. श्रद्धालुओं की आस्था और शिवशंकर की भक्ति का जादू उनके सिर चढ़कर बोल रहा है. कांवरिया पथ पर हर तरह और हर उम्र के कांवरिया बोल-बम का जयकारा लगाकर चलते दिखते हैं. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां सबकी नजरें थम गयी. किन्नरों का जत्था भी बाबा बैद्यनाथ के पूजन के लिए सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ.
किन्नर शिवभक्तों के जत्थे ने सुल्तानगंज से गंगाजल भर कर बाबाधाम की यात्रा शुरू की है. गुरुवार को यह जत्था जब कमरांय पहुंचा (मुंगेर जिला की सीमा) तो बात-चीत में वाराणसी से आई किन्नर करीना ने बताया कि 10 वर्षों से किन्नरों का ये ग्रुप कांवर यात्रा में शामिल होता आया है. इस ग्रुप में अलग-अलग जगहों से किन्नर शिवभक्त आते हैं. कोलकाता और पटना समेत अन्य जगहों की किन्नर इस ग्रुप में कांवर यात्रा करते हैं.
किन्नर कांवरिया ने बताया कि वे लोग कांवर यात्रा के दौरान सेवा करती हुई आगे बढ़ती हैं. अन्य शिवभक्तों ने बताया कि देश और अपने यजमान की सुख-शांति के लिए वो हर साल कांवर यात्रा करते हैं. बाबा भोलेनाथ से ये कामना करते हैं कि सभी लोग प्रसन्न रहें. कांवर यात्रा में साथ चल रहे अन्य शिवभक्त भी इन किन्नर भक्तों का उत्साह बढ़ाते, बोल बम, जय जय भोले की जयघोष करते देवघर की यात्रा पूरी कर रहे हैं.
IRCTC घोटाले में लालू यादव के “खासमखास” भोला यादव गिरफ्तार