खाटू श्याम के भण्डारे में करीब डेढ़ हजार से अधिक ने किया प्रसाद ग्रहण

माँ वैष्णव देवी सेवा समिति एवं माँ ब्लड बैंक की प्रेरणा से श्री खाटू श्याम पधारो पटना धाम द्वारा आयोजित प्रत्येक एकादशी द्वादशी के संध्या नौवीं बार देवी स्थान जहाजी कोठी कदमकुआं के समीप भंडारा का आयोजन किया गया। भण्डारे में करीब सोलह सौ से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया। एकादशी के अवसर पर इस भण्डारे में प्रसाद ग्रहण के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। भण्डारे में भक्तगण पूरे श्रद्धा से पूरी, कचौरी, सब्जी, बुँदिया आदि का प्रसाद श्याम भक्तों से ग्रहण कर रहे थे। मौके पर खाटू श्याम पधारो पटना धाम के संस्थापक कन्हैया अग्रवाल कन्नू ने बताया कि प्रत्येक माह के एकादशी को श्याम भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। एम पी जैन ने बताया कि भंडारा आयोजन में आनन्द डालमिया, मुकेश हिसारिया , संजय टेकरीवाल, पवन शर्मा, जीतेंद्र कुमार जीतू, सचिन डालमिया, अनुज गुप्ता, गोपी मित्तल, अनंत अग्रवाल, अजय शर्मा, सज्जन चौधरी, पंकज अग्रवाल, केशव अग्रवाल, अरविंद सर्राफ, सतीश खेमानी, मोनू ,रिशव, सतीश अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?