जीवन की आशा छोड़ चुके कैंसर मरीजों के लिए “महावीर” अंतिम आशा

मरणासन्न मरीजों की देखभाल के लिए बिहार का पहला पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस का उद्घाटन कल

महावीर मन्दिर न्यास की ओर से “नर सेवा नारायण सेवा” की नयी पहल

सम्यक न्यूज़, पटना.

जीवन की आशा छोड़ चुके मरीजों के लिए नवनिर्मित संसथान “महावीर पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस” नयी उम्मीद जगाएगा। आधुनिक काल में मनुष्य की सबसे गंभीर बीमारी कैंसर के इलाज के बाद अब “महावीर मन्दिर न्यास” कैंसर के लाइलाज हो चुके मरीजों की देखभाल के लिए यह अस्पताल शुरू करने जा रहा है। पटना के भूतनाथ रोड में 29 जुलाई, शुक्रवार को “महावीर कैंसर संस्थान” के तीसरे कैंपस के रूप में “पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस” का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे। 

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर न्यास शुरू से “नर सेवा नारायण सेवा” ही ध्येय मंत्र रहा है. कैंसर के मरणासन्न मरीजों की उचित देखभाल के लिए यह बिहार का पहला विशिष्ट अस्पताल होगा। यहां कैंसर के एडवांस स्टेज के मरीजों की चिकित्सकीय देखभाल भी की जाएगी. महावीर कैंसर संस्थान के इस नये परिसर में 51 मरीजों को एक साथ रखा जा सकता है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण के बाद कैंसर मरीजों के पटना में इलाज की सुविधा के उद्देश्य से उन्होंने कैंसर अस्पताल की परिकल्पना की थी। महावीर कैंसर संस्थान के रूप में 600 बेड के उत्तर भारत के सबसे बड़े अस्पताल में बिहार के अलावा पड़ोसी राज्यों और नेपाल, भूटान जैसे देशों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन एडवांस स्टेज के कैंसर मरीजों और लाइलाज हो चुके मरणासन्न मरीजों के लिए विशिष्ट अस्पताल की कमी खल रही थी। महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने बताया कि नये अस्पताल के लिए विशिष्ट चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों की बहाली से लेकर आवश्यक उपकरणों की खरीद आदि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

IRCTC घोटाले में लालू यादव के “खासमखास” भोला यादव गिरफ्तार

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?