बिहार मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष महेश जालान घटना स्थल पर
आज सुबह पटना सिटी में व्यवसाई प्रमोद बागला एवं उनके पुत्र पर अपराधियों ने गोली चलाई . इसमें व्यवसायी प्रमोद बागला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनके पुत्र अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने कहा कि पूरे राज्य और राष्ट्र को रोजगार राजस्व और उत्पादन उपलब्ध कराने वाला व्यवसायी वर्ग बिहार में सरेआम अपराधियों की गोलियों का शिकार हो रहा है और सरकार एवं पुलिस प्रशासन या तो मूक दर्शक बने हुए हैं या सिर्फ कागजी खानापूर्ति में लगे हुए हैं। इससे अपराधियों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं।
जालान ने कहा कि फरवरी में मुजफ्फरपुर में गोविंद ड्रोलिया की उनके घर के दरवाजे पर निर्मम हत्या, तीन दिनों पहले पुरैनी में श्री राम मेडिकल के मालिक विष्णु अग्रवाल पर जानलेवा हमला और आज प्रमोद बागला की हत्या और उनके पुत्र पर भीषण गोलीबारी तो मात्र कुछ उदाहरण हैं। पूरा बिहार अब फिर से जंगल आज की ओर बढ़ रहा है।
जालान ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व हम अपने आप को बिहारी कहने मानने में गर्व महसूस करने लगे थे लेकिन आज फिर बिहारी होना शर्म का विषय बनता जा रहा है। जालान ने मांग की है कि पटना सिटी के असक्षम डीएसपी और इंस्पेक्टर को तत्काल स्थानांतरित किया जाए। शहर में गश्त बढ़ाई जाए और सघन अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए ताकि न केवल व्यवसायी बल्कि आम जनता भी राहत महसूस कर सकें।
मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि जिस व्यवसायी वर्ग को विश्वकर्मा और अन्नपूर्णा का दर्जा मिलना चाहिए था वह आज बिहार में अपनी और अपने परिवार की जान-माल की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल है। शायद वही दिन आ रहे हैं जब बिहार के लोग दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर होने लगेंगे। बजाज ने कहा कि इस घटना से पूरा समाज मर्माहत है . बजाज ने अविलम्ब अपराधियों के गिफ्तारी की मांग की.