16 फरवरी को होगा कंकड़बाग में सम्मेलन
सम्यक न्यूज़ , पटना
शरद ऋतु समाप्त होने और वसंत आगमन के अवसर पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन का उत्सव कल कंकड़बाग में मनाया जायेगा. सम्मलेन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया कि 16 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन एम आई जी पार्क, (शिवाजी पार्क के आगे एम आई जी कॉलोनी में) कंकड़बाग में दोपहर एक बजे से महिलाओं की विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी, इनमें महिलाओं की दौड़, बैलून फुलाओ एवं चम्मच – गोली का खेल प्रमुख है, डॉ जैन ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने और उत्सव मनाने का अनुरोध किया है.
चार्टर्ड एकाउंटेंसी परीक्षा में बिहारी प्रतिभाओं का परचम