पूर्व JDU नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

अनदेखी लाइव, पटना.

बिहार के शेखपुरा जिले में पुलिस की छापेमारी में पूर्व जदयू नेता के घर से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पूर्व मुखिया की गतिविधियों की जाँच की जा रही है.

शेखपुरा में पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार की देर रात्रि शेखपुरा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्भा ओपी के बरैयाबीघा गांव में पूर्व मुखिया सह पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार के घर छापेमारी की. इस दौरान सदर थाना की पुलिस ने लगभग घंटे भर की छापेमारी के बाद 14 पिस्टल और सवा सौ से अधिक जिन्दा कारतूस, चार लाख रूपये नगद सहित अन्य चीजें बरामद की हैं. पुलिस ने पूर्व मुखिया कौशलेन्द्र कुमार सहित उनके पुत्र विभूति कुमार को गिरफ्तार किया जो अरियरी प्रखंड अंतर्गत रोजगार सेवक हैं. पुलिस को शक है कि पूर्व मुखिया हथियारों की तस्करी में लिप्त हैं.

पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा

जदयू नेता की गिरफ्तारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसकी पुष्टि करते हुए सदर थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया की बीती रात्रि गुप्त सुचना आधार पर जदयू नेता और पूर्व मुखिया कौशलेन्द्र कुमार के घर छापेमारी में उन्होंने हथियार के जखीरे के साथ कौशलेन्द्र कुमार सहित अरियरी प्रखंड में रोजगार सेवक पद पर कार्यरत उनके पुत्र विभूति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है, कि पूर्व मुखिया की गतिविधियों की जाँच की जा रही है. हथियार पकड़े जाने से कौशलेन्द्र कुमार द्वारा हथियार सप्लाई किए जाने के संकेत मिले हैं.

दादीजी मंदिर में भादों बदी अमावस्या महोत्सव पूजा धूम-धाम से शुरू

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?