“आया सावन बड़ा मनभावन देखो रिमझिम पड़े फुहार रे”

सम्यक न्यूज़, पटना.

आज लायंस पाटलिपुत्र अस्तित्व के सावन मिलन महोत्सव में महिलाओं ने खूब मौज-मस्ती की। सदस्यों ने महोत्सव में गीत और नृत्य का अनोखा संगम पेश किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीणा गुप्ता ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। लायंस पाटलिपुत्र अस्तित्व की अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी महिलाओं को श्रृंगार का सामान दिया।

इस मौके पर सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रीमती डॉली जैन को “सावन सुंदरी” के रूप में चुना गया। महोत्सव में सेल्फी लेने की एक अनोखी प्रतियोगिता हुई. इस मजेदार प्रतियोगिता की विजेता रहीं श्रीमती प्रीति कश्यप। क्लब की सदस्यों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पटना में मरीन ड्राइव के किनारे किनारे सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए। कार्यक्रम में सोनल अग्रवाल, संगीता नंदा, सरिता, सुरेखा, निधि झा, इला मित्तल, अलका सहित दर्जनों की संख्या में सदस्यों ने खूब मस्ती की।

बिहार में “पूर्ण शराबबंदी” पर कफ़न डाल रहे हैं अवैध शराब पीकर मरे लोग

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?