रक्त सम्बन्धी गंभीर बिमारियों जैसे थैलीसिमिया, हीमोफीलिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीजों को अब खून के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. उनकी रक्त सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति माँ ब्लड सेंटर से रविवार से हो सकेगी.
सम्यक न्यूज़, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार 27 फ़रवरी को मां वैष्णो देवी ब्लड सेंटर का उद्घाटन करेंगे. माँ वैष्णो देवी सेवा समिति से जुड़े पदाधिकरियों ने बताया कि पटना के दरियापुर में नवस्थापित एवं अत्याधुनिक मां ब्लड सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा रविवार 27 फरवरी को किया जायेगा. इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वस्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया कि यह बिहार का पहला नन कमर्शियल ब्लड सेंटर है जहाँ से थैलीसिमिया, हीमोफीलिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीजों सहित बेहद निर्धन लोगों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा. इस तरह की मरीजों को अभी तक इलाज के लिए दर -दर भटकना पड़ता था. कई बार तो उन्हें बिहार से बाहर भी जाना पड़ता था जो उनके परिजनों के लिए काफी खर्चीला एवं यात्रा सम्बन्धी परेशानियों से भरा होता था.
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2010 में समाज सेवा के लिए तत्पर युवाओं की टोली द्वारा स्थापित माँ वैष्णो देवी सेवा समिति इस वर्ष से नए कलेवर में नज़र आएगी और यह ब्लड सेंटर के जरिये समाज सेवा के बड़े उद्देश्यों को पूरा किया जा सकेगा.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से रक्तदान शिविर का सञ्चालन किया जा रहा है. यही नहीं, संस्था द्वारा अब तक आर्थिक रूप से कमजोर 488 कन्याओं की शादी में संपन्न करायी गयी है.
वशिष्ठ कप टूर्नामेंट में देवराज ब्रिक्स और मैजेस्टिक कोशी की टीम विजयी