काम को मिली राष्ट्रीय पहचान…बेंगलुरु में सम्मानित हुईं रोहतास के 200 बच्चों का भविष्य गढ़ने वाली नूतन पांडेय

सासाराम (रोहतास)। कहते हैं जब शिक्षा सेवा बन जाती है तो उसका प्रकाश सीमाओं से परे जाता है। सासाराम की शिक्षिका एवं समाजसेविका नूतन पांडेय ने इसी भावना को साकार किया है। 200 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क, नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उनके अनुकरणीय प्रयासों को बेंगलुरु में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव सीजन-3 के दौरान राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने प्रदान किया।

यह आयोजन शिक्षा, उद्यमिता और सामाजिक नवाचार के संगम का प्रतीक रहा, जहां नूतन पांडेय के कार्यों को सामाजिक परिवर्तन की सशक्त मिसाल बताया गया। वे लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत गार्गी चैप्टर की जिला मुख्य समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में रोहतास जिले में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा केवल सपना नहीं, बल्कि रोजमर्रा की सच्चाई बन चुकी है। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बेंगलुरु के उद्यमियों को बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि राज्य में रोजगार के नए द्वार खुलें और स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। उद्यमियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इस पहल को नई ऊर्जा प्रदान की और कार्यक्रम को सफल बनाया।

स्टार्टअप कॉन्क्लेव सीजन-3 के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ मंत्री श्री दिलीप जायसवाल थे। विशिष्ट अतिथियों में बैखुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी तथा डेहरी ऑन सोन विधायक श्री राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह (रोहतास) शामिल रहे। सभी अतिथियों ने शिक्षा और उद्यमिता के समन्वय को बिहार के समग्र विकास की आधारशिला बताया। इस अवसर पर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के प्रयासों की भी सराहना हुई, जो बिहार में शिक्षा, सामाजिक समरसता और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में युवाओं को शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी और परिणामकारी पहल की जा रही हैं। मंच से वक्ताओं ने कहा कि नूतन पांडेय का समर्पण यह सिद्ध करता है कि यदि संकल्प मजबूत हो तो सीमित संसाधनों में भी बड़े बदलाव संभव हैं। यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत साधना की पहचान है, बल्कि रोहतास जिला और पूरे बिहार के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक भी है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment