जैन समाज ने कमलदह तीर्थ क्षेत्र की भूमि बचाने हेतु अंचल अधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की

अनदेखी लाइव, पटना : कमलदह जैन तीर्थ, मौजा रानीपुर स्थित 5 एकड़ 4 डिस्मिल सार्वजनिक धार्मिक न्यास भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण, गलत जमाबंदी प्रयास और तालाब/झील भराई के विरोध में श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र की ओर से आज अंचल अधिकारी, दीदारगंज को प्रार्थना पत्र सौंपा गया। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि यह भूमि सेठ सुदर्शन स्वामी जी एवं स्थूलभद्र जी महाराज के नाम से खतियान में दर्ज सामूहिक धार्मिक न्यास संपत्ति है, जिस पर श्वेतांबर ट्रस्ट द्वारा बिना अनुमति अवैध नींव निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पास स्थित तालाब को मिट्टी से भरना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और जलाशय नियमों का उल्लंघन है। समाज ने प्रशासन से—अवैध निर्माण पर तत्काल रोक, तालाब भराई पर पूर्ण प्रतिबंध, स्थल निरीक्षण व सीमांकन, अवैध जमाबंदी प्रयास की जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। मानद मंत्री पराग जैन ने कहा कि यह मामला धार्मिक आस्था और सार्वजनिक न्यास संपत्ति की सुरक्षा से जुड़ा है। प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपेक्षा है।”

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment