पुलिसकर्मियों के परिजनों को बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिए 10 करोड़
अनदेखी लाइव, पटना : आज पुलिस मुख्यालय, पटना में आयोजित एक विशेष समारोह में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कुल 10 करोड़ रुपये के चेक दिया। यह वितरण पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान किया गया। इसमें पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन एवं डॉ. कमल किशोर भी मौजूद थे। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जोनल हेड सुब्रत कुमार स्वैन, रीजनल हेड नलिन कुमार और डीजीएम डिफेंस दीपक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए। इस वितरण के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वेतन पैकेज से जुड़े बीमा पैकेज के तहत प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 62 हो गई है। अब तक बैंक द्वारा कुल 18 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। हाल ही में दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए चार पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1.70 करोड़ रुपये प्रत्येक के चेक प्रदान किए गए। इनमें दो महिला कांस्टेबलों के परिजन भी शामिल हैं, जिनकी असामयिक मृत्यु क्रमशः 30 और 24 वर्ष की आयु में हो गई थी। उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस ने 23 अगस्त 2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत पुलिसकर्मियों का वेतन बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। मृत्यु लाभ पूरी तरह निःशुल्क है और यह बैंक के कल्याणकारी पैकेज का हिस्सा है। यह राशि पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त विभागीय लाभों के अतिरिक्त है।
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कठिन परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों के सहयोग हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल हेड सुब्रत कुमार ने कहा कि बैंक भविष्य में भी पुलिसकर्मियों और बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए उच्चस्तरीय कल्याण योजनाएँ जारी रखेगा। उन्होंने आश्वस्त किया – “बैंक ऑफ बड़ौदा बिहार की सेवा हेतु ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण दायित्व के साथ सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।
