पटना। बैंक रोड स्थित शक्तिधाम में आज अग्रसेन सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। न्यास के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाता है। आज के शिविर में कुल 176 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और सभी को निःशुल्क चाय और बिस्कुट भी दिया गया।
शिविर में प्रमुख गतिविधियां और उपलब्धियां
शिविर में डॉ. बी.के. अग्रवाल द्वारा हेपेटाइटिस जांच की गई, जिसमें हेपेटाइटिस ‘बी’ के लिए 30 मरीजों का खून लिया गया। नेत्र जांच के लिए प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. शशि मोहनका ने 83 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें से 20 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या गंभीर पाई गई। डॉ. मोहनका ने बताया कि इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन फेको विधि से श्री बालाजी नेत्रालय, न्यू बहादुरपुर में किया जाएगा। साथ ही, 31 मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया।
डॉ. सुनील अग्रवाल ने 25 मरीजों की छाती एवं सामान्य बीमारियों की जांच की, जबकि डॉ. अर्चना जैन ने महिला मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। मधुमेह जांच का जिम्मा डॉ. सुभाष कुमार ने संभाला, जिसमें 21 मरीजों में मधुमेह पाया गया। इन सभी को निःशुल्क दवा दी गई। डॉ. कुमार ने चिंता व्यक्त की कि मधुमेह के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दांतों की जांच के दौरान डॉ. नितिन मैतिन ने 21 मरीजों का परीक्षण किया, जिनमें से 11 मरीजों में दांतों की बीमारी पाई गई। होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया अग्रवाल ने भी 26 मरीजों को विभिन्न बीमारियों के लिए दवा दी।
ब्लड प्रेशर और अन्य सेवाएं
शिविर में जितेंद्र द्वारा मरीजों का ब्लड प्रेशर जांचा गया। आयोजन की सफलता में न्यास के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। एम.पी. जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, हनुमान गोयल, सूर्य नारायण, रितेश तुलस्यान, शशांक अग्रवाल, अनिल गुप्ता, राज कुमार खेमका, रमेश अग्रवाल, तरुण हिसारिया, राहुल अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
न्यास का उद्देश्य और भविष्य की योजना
अमर अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन सेवा न्यास का उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रत्येक महीने आयोजित होता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। शिविर का समापन सभी पदाधिकारियों और चिकित्सकों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
![undekhilive](https://secure.gravatar.com/avatar/3cc0cca7dc18c4a7a7aa3945560ed884?s=96&r=g&d=https://undekhilive.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)