मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल ने कदमकुआं जैन मंदिर एवं बुद्धमूर्ति के पास करीब 300 लोगों को दही चूड़ा, तिलकुट, लाई इत्यादि खिलाया। चूड़ा दही खाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल गए। इसके अतिरिक्त रेनबो होम, कुम्हरार में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच दही-चूड़ा का वितरण कर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
मौके पर महिला मंडल की अध्यक्ष सरला जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला मंडल की सामाजिक सेवा गतिविधियों का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों एवं बच्चों को त्यौहार का आनंद दिलाना और उनके साथ खुशियां बांटना था। कार्यक्रम में लगभग 300 महिला एवं पुरुष तथा 50 बच्चों ने भाग लिया और उन्हें दही-चूड़ा के साथ तिलकुट और गुड़ भी परोसा गया। मौके पर ज्ञानचन्द जैन ने कहा, कि “हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों तक पहुंचना और उन्हें हर त्योहार का हिस्सा बनाना है तथा बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।” इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल की मंजू जैन, ऋचा जैन, शिवानी जैन, गुड़िया जैन, रीना जैन सहित और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं। सभी ने इस सामाजिक पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल ने यह आश्वासन दिया कि समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों के लिए इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी।