बिहार इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से मिलर ग्राउंड स्कूल में आयोजित चार दिवसीय एलिकॉन एक्सपो सोमवार को संपन्न हुआ। इस एक्सपो में देशभर से 55 स्टाल लगाए गए थे।
अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो में विभिन्न वर्गों में विजेता, प्रथम रनरअप एवं द्वितीय रनरअप पुरस्कार दिया गया। एलेकोन एक्सपो का सबसे बेस्ट पुरस्कार कलर्स को दिया गया। वर्ग ए में विजेता पुरस्कार गोल्ड मेडल इलेक्ट्रिकल, प्रथम रनरअप पुरस्कार पैनासोनिक लाइव और द्वितीय रनरअप पुरस्कार हैवल्स को दिया गया। वर्ग बी में विजेता नॉरिसिस टेक्नोलॉजी, प्रथम रनरअप पुरस्कार अपार इंडस्ट्रीज और द्वितीय रनरअप बलार मार्केटिंग को दिया गया। वर्ग सी में विजेता बीप्रो इंटरप्राइजेज, प्रथम रनरअप पुरस्कार वी गार्ड एवं द्वितीय रनरअप दुर्गा प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। समापन के मौके पर माँ ब्लड बैंक के मुकेश हिसारिया को सम्मानित किया गया।