पटना। बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन नव वर्ष को खास बनाने के उद्देश्य से 10 से 13 जनवरी तक पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो का आयोजन करेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की जानकारी दी। इस चार दिवसीय एक्सपो में हर दिन मनोरंजन और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रत्यूष चौबे अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि दूसरे दिन प्रसिद्ध जादूगर तुलसी अपने जादुई कार्यक्रम से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही एक्सपो के दौरान एक विशेष व्यंजन मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जहां लोग विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।
55 से अधिक कंपनियां दिखाएंगी अपनी तकनीक
इस एक्सपो में बिहार के साथ-साथ देशभर की छोटी-बड़ी 55 से अधिक बिजली और सोलर उत्पाद कंपनियां अपने स्टॉल लगाएंगी। यह आयोजन निर्माता कंपनियों और बिहार के व्यापारियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां वे एक-दूसरे के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत कर सकेंगे। इस दौरान बिजली और सोलर उत्पादों के अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। आम जनता को इन उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे वे बिजली के नए और उन्नत उपकरणों को समझ सकेंगे। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो के दूसरे दिन यानी 11 जनवरी (शनिवार) को विशेष रूप से बिहार के बिजली मिस्त्रियों के लिए नए उत्पादों की जानकारी देने की व्यवस्था की गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन
एक्सपो चेयरमैन और युवा व्यवसायी विशाल अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस आयोजन में देश की प्रमुख कंपनियों के पदाधिकारियों ने हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस एक्सपो के मुख्य प्रायोजक एंकर-पैनासोनिक और सह प्रायोजक गोल्ड मेडल इलेक्ट्रिक हैं। विशाल अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा और इसमें अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।
व्यापक भागीदारी की उम्मीद
एसोसिएशन के सचिव अमित जालान ने बताया कि इस एक्सपो में लगभग 55 कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। पूरे बिहार से करीब 8000 बिजली दुकानदार, बिल्डर, फैक्ट्री मालिक, सरकारी इंजीनियर, आर्किटेक्ट और आम जनता इसमें भाग लेंगे। बिहार के लोगों के लिए यह एक्सपो बिजली उत्पादों की नई तकनीकों और उनके उपयोग के तरीकों को समझने का एक बड़ा अवसर होगा। यह आयोजन न केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से बल्कि तकनीकी जागरूकता बढ़ाने के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण होगा।