ठंड से बचाव के लिए रेनबो होम के बच्चो को दिए ऊनी टोपी और मोजे

पटना। ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों की मदद के उद्देश्य से प्रभु आहार सेवा समिति ने एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। पटना के रेनबो होम कुम्हरार में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाने के लिए ऊनी टोपी और मोजे वितरित किए गए। इस अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखते हुए उन्हें तिलकुट जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य पदार्थ भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया और ठंड के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए उन्हें आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने समिति के इस सहयोग से खुश होकर अपनी आभार प्रकट की।

सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा
समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की मदद करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। हमारी कोशिश है कि इस सहायता के माध्यम से बच्चे ठंड से बच सकें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें। समिति के सक्रिय सदस्य एमपी जैन ने जानकारी दी कि इस सेवा कार्य को सफल बनाने में मुकेश जैन, धर्म राज केशरी, परेश नारायण साहू, दुर्गा राय, आदित्य राज और राकेश पराशर सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

जताया आभार
रेनबो होम के प्रबंधन ने प्रभु आहार सेवा समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणादायक है। बच्चों को ठंड के मौसम में इस प्रकार की मदद से न केवल राहत मिलेगी बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक अच्छा प्रयास है।

भविष्य में और प्रयास
समिति ने आश्वासन दिया कि वह आगे भी जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए ऐसे सेवा कार्य जारी रखेगी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बच्चों को पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि ठंड के बावजूद उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समिति ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और सामाजिक समरसता का परिचय दें।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?