बाबा गंगाराम सेवा समिति के वंदना महोत्सव में दिखा भक्ति और आस्था का संगम

पटना। बाबा गंगाराम सेवा समिति पटना के तत्वावधान में झुंझुनू वाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम वंदना महोत्सव का आयोजन रविवार को अग्रसेन भवन में भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बाबा गंगाराम भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी, परम आराधिका माता गायत्री और पंचदेवों की मनमोहक झांकी सजाई गई।
स्वर्ण जयंती उत्सव का शुभारंभ
बता दें कि झुंझुनू स्थित श्री पंचदेव मंदिर जो बाबा गंगाराम का मुख्य धाम है, इस वर्ष अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। स्वर्ण जयंती समारोह के तहत देशभर में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला शुरू हो गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल झुंझुनूवाला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय शर्मा और उनकी मंडली ने अपनी मधुर प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गाए भजन बनके परछाई चलती हमारी गायत्री माता है… और स्वर्ण जयंती पंचदेव मंदिर की मनाएंगे, चलो चलो झुंझुनू में गंगाराम का गुण गाएंगे… पर भक्त झूम उठे। संजय शर्मा और उनकी 21 सदस्यीय मंडली ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से बाबा गंगाराम की लीलाओं और चमत्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के भजन गायक मनमोहन-राजीव सोनी ने भी भजन प्रस्तुत किए। उनके भजन श्रीधाम के जैसा है ये पंचदेव दरबार… और त्याग तपस्या की सेवा से सजा है जो दरबार… को श्रोताओं ने खूब सराहा।

चित्र प्रदर्शनी और साहित्य वितरण
महोत्सव के दौरान बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित साहित्य और चित्रों का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही भक्त शिरोमणि देवकीनंदन जी के चमत्कारों की विशेष चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। श्रद्धालु प्रदर्शनी देखकर भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर पटना के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, मुजफ्फरपुर और अन्य शहरों से आए भक्तों ने महोत्सव में भाग लेकर बाबा के भजनों और महाप्रसाद का आनंद लिया।
कार्यक्रम की सफलता में युवाओं का योगदान
बाबा गंगाराम सेवा समिति के एमपी जैन ने बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने में सुधीर अग्रवाल, संजय झुंझुनूवाला, पप्पू बाबू, अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, और अनूप अग्रवाल सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भक्तों की भारी भीड़ के बीच जयकारों और भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने बाबा गंगाराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और महाप्रसाद ग्रहण कर खुद को धन्य किया। महोत्सव ने भक्तों के दिलों में बाबा गंगाराम के प्रति आस्था और भक्ति का नया संचार किया।
undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?