रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने किया दीपावली मिलन का आयोजन

रोटरी पाटलिपुत्रा ने कंकड़बाग स्थित ओपनस्काई में दीपावली मिलन का आयोजन धूमधाम से किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीपदान दान कर किया गया । अध्यक्ष स्वाति मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी को दीपावली की शुभकामना दी।

रंग बिरंगे परिधानों में सजे सभी दीपावली की रोशनी के नीचे ऐसे लग रहे थे जैसे आसमान धरती पे उतर आया हो। मिलन में कई आकर्षक कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम में लकी गेम्स , सेवेन अप एंड सेवन डाउन , पंक्चुअलिटी गेम, ओपन फ्लश इत्यादि कई गेम सदस्यों द्वारा खेले गये। इसके अतिरिक्त मेगा हाउजी भी खेला गया। अंत में सभी मेंबर्स ने डांडिया रास का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की आयोजिका कल्पना जैन, सुधा चौधरी , सीमा पचीसिया, रेखा जैन एवं कई ने अन्य आकर्षक गेम भी खेले। सचिव रोटेरियन ऋषि जयसवाल ने क्लब द्वारा होने वाले कार्यक्रम का ब्योरा दिया तथा सभी ने एकदूसरे को दीपावली की बधाई देते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया। साथ ही लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट की फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन , वीणा जैन, नवीन गुप्ता,संदीप सराफ़ सहित सभी मेंबर्स ने एक दूसरे को बधाई दी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?