उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घूमे राजगीर जू सफारी में, 250 रुपये का टिकट भी कटाया
प्राकृतिक सुषमा का आनंद लेते पर्यटक खुले में देख सकते हैं हिरण, भालू , बाघ, शेर
सम्यक न्यूज़, पटना
राजगीर की शांत प्राकृतिक वादियाँ अब बब्बर शेर और बाघ की दहाड़ से गूंजने लगी हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जू सफारी के उद्घाटन के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का आकर्षण और बढ़ गया है,
राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य को विस्तार देने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार दिनांक 16 फरवरी को आधुनिक जू सफारी का उद्घाटन किया. राजगीर की दो पहाड़ियों के बीच करीब 480 एकड़ जमीन में विकसित इस सफारी की लागत 176 करोड़ रुपये है. सूत्रों के अनुसार यह जू सफारी पूर्वोत्तर भारत की इकलौती और देश का सबसे आधुनिक सफारी है. अपनी परिकल्पना को साकार होते देख गदगद मुख्यमंत्री इसे बिहार आनेवाले पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात बताते हैं. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी आभार व्यक्त किया क्योंकि इसे शेर सफारी के रूप में विकसित करने और गुजरात से पांच बब्बर शेर राजगीर भेजने के आग्रह को उन्होंने तत्काल मंज़ूर किया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पहले यहाँ नेचर सफारी और बाद में जू सफारी का निर्माण किया गया है. पर्यटकों के घूमने के लिए यहाँ 20 वाहन ख़रीदे गए हैं और वे मात्र 250 रुपये का टिकट लेकर वन्यजीवों को बिलकुल करीब से देख सकेंगे. अभी यहाँ सात शेर, दो बाघ , भालू और 250 से अधिक हिरण हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी वन्य जीवों को लाने की बात चल रही है. लगभग 2200 शाकाहारी वन्यजीव लाने की योजना है. श्री कुमार ने 250 रुपये का टिकट खरीदकर लगभग दो घंटे तक जू सफारी का आनंद लिया. बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाली पीढियां धरातल पर हुए विकास कार्यों से रू-ब-रू होंगीं, तभी अब तक के सारे प्रयास सफल एवं सार्थक माने जायेंगे.
आर पी टावर में अवैध तरीके से बनाये गए सातवें तल्ले को बेचने की तैयारी