चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल उप मुख्य-सह-वित्त वाणिज्य कर मंत्री,बिहार से मिला

बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी के नेतृत्व में श्री सम्राट चौधरी, माननीय उप मुख्य-सह-वित्त वाणिज्य कर मंत्री से उनके आवास मे मिला । प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के उद्योगों को अपनी इकाईयों को पीएनजी/सीएनजी में परिवर्तन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य में इस पर वैट कि दर 20% है जो काफी अधिक । इसी कारण कई प्रान्तों कि सरकार ने अपने यहाँ अवस्थित उद्योगों के लिए पीएनजी/सीएनजी पर वैट दर को कम करके 5% कर दिया है इसलिए हमलोगों का आपसे अनुरोध है कि बिहार में भी वैट कि दर को कम किया जाये ।

पटवारी ने बताया कि श्री सम्राट चौधरी, माननीय उप मुख्य-सह-वित्त वाणिज्य कर मंत्री से राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसाईयों के साथ चैम्बर प्रांगण में बैठक करने का भी अनुरोध किया गया जिस पर उन्होंने दस दिन के अंदर समय देने का आश्वासन दिया है ।

प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व महामंत्री ए० के० पी० सिन्हा एवं राजा बाबू गुप्ता तथा कार्यकारणी सदस्य सुनील सराफ एवं अजय गुप्ता थे ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?