
95 वर्षीय वृद्ध दंपति ने मनाया शादी का अमृत महोत्सव
कहते हैं मानव जीवन का बड़ा महत्व है और शास्त्रों ने इसे चौरासी लाख योनी भ्रमण करने के बाद मिलने की बात कही है। इस भूमि में लोग 75 साल जीवित रह ले यह बड़ी बात है मगर राजधानी के एक्जीविशन रोड के एक 95 वर्षीय वृद्ध दंपती ने अपने वैवाहिक बंधन के 75 साल पूरा कर युवाओं को एक नया संदेश दिया है। ये वृद्ध दंपति है विश्वनाथ झुनझुनवाला व सीता देवी जिन्होंने अपना 75वां यानि वैवाहिक जीवन का अमृत महोत्सव मनाया। झुनझुनवाला ने बताया कि मेरा चार पीढ़ियों का संयुक्त परिवार है और सब मिलकर एक साथ ही रहते हैं तथा सभी पूर्णतः शाकाहारी हैं। उन्होंने अपने स्वस्थ जीवन के बारे में बताया कि वे पूर्णतः शाकाहारी हैं और अनुशासित जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि वे कभी अस्पताल में भर्ती नही हुए हैं। उन्होंने आगे की पीढ़ियों के लिए संदेश देते हुए कहा कि अगर स्वस्थ और लम्बा जीवन जीना है तो शाकाहार का पालन करें और नियमित शारीरिक श्रम करें। इनके पुत्र निर्मल झुनझुनवाला बिहार मारवाड़ी शिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं। इनकी शादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना के सैकड़ों गणमान्य ने उन्हें बधाई दी और उनसे आशीर्वाद लिया।


