मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी के हड्डी रोग जाँच शिविर में 151 लोगों ने कराई जांच

मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 के द्वारा निशुल्क हड्डी रोग जाँच शिविर का आयोजन सोसाइटी के प्रांगण में आज रविवार 26 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे से किया गया। यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि मरीज प्रातः नौ बजे से हीं जांच हेतु अपना नम्बर लगाने के लिए आने लगे थे। प्रातः 11:30 बजे से प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव ने मरीजों की जांच करना प्रारम्भ किया। इस जाँच शिविर में 65 लोगों के बीएमडी जाँच की गई जिसमें 25 लोगों की हड्डी में कमजोरी पाई गई । करीब 21 मरीजों के विटामिन डी3 की जाँच की गई। इसकेअलावे 19 मरीजों के यूरिक एसिड की जाँच भी की गई। 11 लोगों का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ मिला। मरीजो की सभी तरह की जाँच निःशुल्क की गई। इसके अतिरिक्त सभी को दवा भी फ्री में दी गई। हड्डी दर्द कम करने हेतु जेबी फार्मा के उज्ज्वल कुमार, शिव प्रकाश एवं रजनीकांत द्वारा हड्डी के मरीजों को जेल भी दिया गया। मीडिया प्रभारी एम पी जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष रमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, संरक्षक महावीर अग्रवाल, गोपाल मोदी, बिनोद अग्रवाल, हनुमान गोयल, हरि कृष्ण अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य लगे हुए थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?