“मै बहुत दिनों का प्यासा हूँ, मुझे श्याम सुधा पी लेने दो,
अब और सताओ ना मुझको, ज़रा चैन से कुछ दिन जीने दो”
विशाल खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन पटना के प्रसिद्द महाराणा प्रताप भवन में आज संध्या किया गया। यह कार्यक्रम माँ वैष्णव देवी सेवा समिति, श्याम मंदिर न्यू बहादुरपुर, श्री श्याम मंडल पटना, श्री खाटू श्याम सेना, एकादसी निशान सेवा पटना के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के सचिव कन्हैया अग्रवाल के संयोजन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्त में पधारे हुए थे। महाराणा प्रताप परिसर में खाटूश्याम के भव्य दरवार की सजावट की गयी थी जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
श्याम दरबार के समक्ष कोलकाता के प्रसिद्द श्याम भजन गायक श्याम अग्रवाल, लव अग्रवाल, नितेश शर्मा(गोलु), साईं राहुल, शिवम पंसारी, पवन सर्राफ, पटना के शुभम शर्मा एवं अन्य चर्चित भजन गायकों के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया था। इनके गाये भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। देश के सुप्रसिद्द खाटूश्याम भजन गायक श्याम अग्रवाल के गाये “ श्याम घणी आने में जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को और हराओगे” सुनते ही महाराणा प्रताप परिसर में मौजूद सैकड़ों श्याम भक्त झूमने लगे। इसके एक के बाद एक भजन “नैया भंवर में जिसकी ओ तुम्हे ढूंढता है, तेरी गली का पता पूछता है” “जिनको जिनको मिला सहारा, उनको ये बतलाना है, हारा हुआ जो भी मिल जाए उसका साथ निभाना है”। सुनते हुए परिसर में उपस्थित पूरे जनसमूह को समय का पता ही नहीं चल रहा था। श्याम भक्तो द्वारा लगातार फरमाईश हो रही थी।
इसके बाद मंच पर कोलकाता के ही दूसरे विख्यात श्याम भजन गायक नितेश शर्मा(गोलु) का स्वागत दर्शकों ने तालियों से किया। शर्मा ने खाटू श्याम प्रभु की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजन गाये। अपने गाये भजनों “मैं श्याम रिझाने आया हूँ, मुझे जग को रिझा के क्या करना, जो उसको बताने आया हूँ, उसे जग को बता के क्या करना”, “चढ़ते सूरज को दुनियाँ में सब करते यहाँ प्रणाम, डूबने वाले को जो थामे वो है खाटू वाला श्याम”। शायम भजन रात्रि के साथ साथ चढ़ती रही। सारे दुख दूर हमारे हो गए, जब से खाटूवाले तुम हमारे हो गए।
इसके बाद सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक शिवम पंसारी, पवन सर्राफ ने अपने गाये श्याम भजनों से दर्शकों को अपने संग संग झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक सभी भजन गायक अपने अपने भजनों से दर्शकों को झुमाते रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में मुकेश हिसारिया, कमलेश सिंह, शेखर बागड़िया, सज्जन चौधरी, नरेश अग्रवाल, अरविन्द सर्राफ, सतीश अग्रवाल, उमेश कुमार, महेश शर्मा, ऋषभ अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, केशव अग्रवाल,सहित अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।