
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय बैठक रविवार को पटना के बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित होगा। मारवाड़ी समाज के लोग जिस भी देश और प्रदेश में रहते हैं वहाँ के स्थानीय लोगों की भलाई और राज्य एवं राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना अपना प्राथमिक कर्तव्य समझते हैं। इसी भावना को मजबूत करने और मारवाड़ी समाज के लोगों को सक्रिय करने के दृष्टिकोण से विगत अस्सी वर्षों से जन सेवा समाज सुधार और राष्ट्रीय एकता के कार्यों में संलग्न अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक यहां होने जा रही है। इस बैठक में बिहार के अलावा उड़ीसा बंगाल असम आंध्र प्रदेश झारखंड कर्नाटक उत्तराखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आदि अनेक राज्यों से लगभग सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस बैठक में अब तक के किए गए कार्यों की समीक्षा और आगामी अवधि के लिए योजनाओं का निर्धारण किया जाएगा। बैठक अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया और संचालन महामंत्री कैलाशपति तोदी करेंगे। सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान मारवाड़ी फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद तोदी बिहार प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल कमल नोपानी सुषमा अग्रवाल पवन सुरेका आदि बैठक में भाग लेंगे।
इस राष्ट्र स्तरीय बैठक के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की पटना नगर शाखा द्वारा किया जा रहा है। इस बैठक में बिहार से जुड़ी विशेष योजनाओं की घोषणा होने की भी संभावना है।
महेश जालान
राष्ट्रीय संगठन मंत्री
