
प्रसिद्ध तमिल अभिनेता ‘मोहन जी’ की शव तमिलनाडु के गली में मिलने से सभी हुए अचंभित। प्रसिद्ध तमिल अभिनेता मोहन जी ‘लेट 80’s और 90’s’ के फिल्मों में अपने कमाल के ‘कॉमेडिक सपोर्टिंग रोल्स’ के लिए जाने जाते थे तथा वे साउथ के प्रसिद्ध सुपर स्टार ‘कमल हसन’ की फेमस फिल्म ‘अपूर्व सगोधरारगल’ में भी अपना रोल बखूबी निभाया। रिपोर्टों के मुताबिक,”60साल के अभिनेता मोहन जी बहुत ही बुरी तरह से गरीबी में फसे हुए थे इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की वह अपनी जीविका ज्यादातर भीख मांगकर चलाते थे।”
