आधार फाउंडेशन एवं प्रभु आहार सेवा समिति के द्वारा 150 से अधिक कन्या मध्य विद्यालय कंकड़बाग के जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी एवं नास्ते का सामान दिया दिया गया।
सामान पाकर बच्चे काफी खुश हुए। मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि इन बच्चों की अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा किया जाएगा। आज की यह सेवा आलोक कुमार गुप्ता जी ने अपने भाई स्व.अनिल कुमार गुप्ता के दूसरे पुण्य तिथि पर वितरित किया। मौके पर आधार की डॉ गीता जैन ने बच्चों से कहा कि वे जब सुबह उठते हैं तो घर मे अपने दादा, दादी, माता, पिता को गुड मॉर्निंग नही बोलकर उन्हें प्रणाम करें इससे उनको आशीर्वाद मिलेगा।
आज की सेवा में प्रभु आहार की टीम से राकेश कुमार , मुकेश जैन , मुनेश्वर जैन , डॉ गीता जैन , राकेश शर्मा , आलोक कुमार गुप्ता , अमृत राज , आकर्ष राज , आदर्श आर्यन , दिशु एवं अन्य सदस्य मौजूद थे ।