भागवत कथा से गुलजार होगा शक्तिधाम…आचार्य डॉ. चंद्रभूषणजी के श्रीमुख से इस दिन होगी शुरुआत

पटना। आध्यात्मिक सत्संग समिति की ओर से 23 से 29 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन दादी मन्दिर शक्तिधाम बैंक रोड में होगा। इसकी सूचना अध्यक्ष कमल नोपानी एवं महामंत्री विष्णु सुरेका ने दी।

कार्यक्रम संयोजक गणेश खेतरीवाल ने बताया कि पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर कथाव्यास शास्त्रोपासक आचार्य डॉ. चंद्रभूषण के श्रीमुख से सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। खेतरीवाल ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है तथा सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है।

खेतरीवाल ने बताया कि शास्त्रोपासक आचार्य डॉ. चन्द्रभूषणजी मिश्र के श्रीमुख से अब तक पटना सहित देश के विभिन्न प्रांतों एवं सिंगापुर, लन्दन, बर्मिंघम, मारिशस आदि देशों में लगभग 500 भागवत कथा का वाचन सम्पन्न हो चुका है। आध्यात्मिक सत्संग समिति की ओर से आयोजित इस भागवत कथा के यजमान वाईसी अग्रवाल एवं लक्ष्मण टेकरीवाल हैं। कथा की समाप्ति 29 जुलाई को संध्या 7 बजे होगी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?