अनदेखी लाइव, पटना.
शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने समाज के शिक्षा- साक्षरता के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने वाले को सम्मानित किया। होटल मोर्या में आयोजित “एक शाम शिक्षकों के नाम” कार्यक्रम आयोजित कर “राष्ट्रीय निर्माण सहयोग एवार्ड” से विद्वजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सचिव रूचिका ने क्लब के सामाजिक कार्यों से सबको अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन चेयरमेन रो० वीणा जैन व रो० मधु अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर “आसरा” की निर्देशक डा० मनीषा सिंह, समाज कल्याण समिति के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर हेतु अनंदिता बनर्जी, दिशा की निर्देशिका राखी शर्मा, स्लम के बच्चों को संध्या शिक्षा क्लास के माध्यम हेतु सोनी कुमारी, आधार महिला विकास समिति की चैयरपर्सन तथा बिहार अग्रवाल महिला अध्यक्ष समाजसेवी डा० गीता जैन, बी आई टी पटना की डा० अनामिका नंदन, स्लम व असहाय बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिये प्रीति मुदंडा, नालन्दा विश्वविद्यालय से प्रो डा० बिन्दु सिंह, अरविंद महिला महाविधालय से प्रो डा० संजय अग्रवाल, आर्केड बिज़नेस कालेज के निर्देशक श्री आशीष आदर्श को उनकी सेवा हेतु सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों से जेनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न भी पूछे गये व सही जवाब देने वाले को लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में शिक्षाप्रद बातें लोगों से शेयर की। इस अवसर पर अचलेश नंदन , अशोक अग्रवाल, विपिन चाचान, पी के अग्रवाल, संदीप सर्राफ, रिशी जायसवाल, पूनम खंडेलवाल, नूपुर भरतिया, अशोक विदेसरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
आरोही ने अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को खिलाया खाना