समाजसेवी अजित जैन की याद में मानसिक विक्षिप्त एवं दिव्यांग महिलाओं को कराया भोजन

पटना। प्रभु आहार सेवा समिति की ओर से लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। समाजसेवी स्व. अजित जैन की याद में उनके पुत्र अनित जैन ने बुधवार को महिला पूर्णावस गृह राजीव नगर में रहने वाली मानसिक विक्षिप्त और दिव्यांग महिलाओं को उनकी पसंद का खाना खिलाया गया।

पूड़ी, मटर-पनीर की सब्जी, खीर और मिठाई इत्यादि खाकर महिलाएं प्रसन्न नजर आयीं। अनित जैन ने कहा कि महिलाओं को और भी किसी चीज की आवश्यकता होगी तो वह भी उन्हें दी जाएगी। प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि गरीब एवं असहाय को खाना खिलाकर काफी संतुष्टि होती है। एमपी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अनित जैन, राकेश कुमार , राकेश शर्मा, मुकेश जैन अन्य मौजूद रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment