पटना/छपरा :
एक होम गार्ड के जवान को एक महिला आईएएस अफसर ने लोहे के डंडे से मार मार कर उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट पहुंचाई। इस अन्याय के पीछे का कारण यह था की होम गार्ड की नाइट ड्यूटी महिला आईएएस के आवास द्वार पर थी, महिला आईएएस ने होम गार्ड अशोक कुमार शाह को द्वार के बजाय रोड पे ड्यूटी करने का आदेश दिया। द्वार पर तैनात गार्ड ने इस आदेश का पालन करने से इंकार कर दिया जिसके कारण महिला आईएएस ने गार्ड को पीट पीट कर काफी चोटें पहुंचाई। सूत्रों के अनुसार होम गार्ड (अशोक कुमार शाह) अभी अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।
आईएएस अफसर प्रियंका रानी जो की “डेप्युटी डेवलपमेंट कमिशनर, सरन” के पद पर कार्यरत हैं। और ये मुद्दा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है जिसके अंतर्गत बिहार होम गार्ड्स वालंटियर एसोसिएशन की ओर से स्ट्राइक पर जाने की धमकी दी जा रही है। एसोसिएशन का कहना है यदि महिला आईएएस अफसर प्रियंका रानी पर कार्यवाही नही की गई तो पूरा बिहार होम गार्ड एसोसिएशन स्ट्राइक कर देगा। वही दूसरी ओर आईएएस प्रियंका रानी का कहना है की उनपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है।
घायल जवान अशोक कुमार शाह का छपरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनका कहना है की सोमवार के दिन ही उनको महिला आईएएस अफसर के आवास पर होम गार्ड के पद पर नियुक्त किया गया था।