कंकड़बाग में हिन्द वेयर के प्रीमियम उत्पादों के शोरूम क्यो की हुई ओपनिंग…जानिए बिहार के पहले क्यो के शोरूम में क्या है खास

पटना। कंकड़बाग में हिन्द वेयर के क्यो नेक्स्ट लेवल शोरूम का शुभारंभ हुआ। क्यो के बिहार के पहले शोरूम का उद्घाटन कंपनी के नेशनल सेल्स मैनेजर राकेश नायर ने किया। उन्होंने बताया कि हिन्द वेयर के सभी उत्पाद गुणवत्तापूर्ण होते हैं। हमारी कोशिश है कि बिहार के लोगों को कम से कम कीमत में प्रीमियम श्रेणी के सामान मिलें।

श्री नायर ने बताया कि यह एक यूरोपियन प्रोडक्ट है, जो भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कंसेप्ट के तहत लाया गया है। क्यो के सामान की गुणवत्ता स्टैंडर्ड यूरोपियन उत्पादों की तरह रखा गया है। इसका मूल्य भी यहां पर दूसरी जगहों की अपेक्षा कम रखा गया है। इसे भारतीय परिवेश के हिसाब से डिजाइन किया गया है। मौके पर स्थानीय शोरूम के प्रबंधक विशाल टेकरीवाल ने कहा कि इस शोरूम से सामान लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर या मध्यम वर्ग को विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सामान्य वर्ग के लोग भी प्रीमियम रेंज के सामान का उपयोग अपने घर में कर सकें।

शोरूम में सामान की गुणवत्ता, उसकी डिजाइन, कलर आदि की जांच-परख करके ऑर्डर दिया जा सकता है। विशाल ने बताया कि शोरूम कंकड़बाग के लोहिया उद्यान (पार्क) के सामने वाली सड़क में है। मौके पर जोनल मैनेजर मैनक रॉय, ब्रांच मैनेजर जितेश तिवारी, टेकरीवाल सेल्स एंड इंडस्ट्री के विशाल टेकरीवाल, रिंकू टेकरीवाल और विश्वनाथ टेकरीवाल समेत कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?